Haryana Jind SP Case: जींद SP पर लगे यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा, डीजीपी की फाइनल रिपोर्ट हुई दाखिल

 
जींद SP पर लगे यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा, डीजीपी  की फाइनल रिपोर्ट हुई दाखिल
WhatsApp Group Join Now
 Haryana Jind SP Case: चंडीगढ़ ब्रेकिंग

जींद एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोपों का मामला

डीजीपी की तरफ से गठित इंक्वायरी कमिटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल की

कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार को मिली बड़ी राहत

कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार पर लगे आरोप पाए गए निराधार

इंक्वायरी कमिटी एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच की अगुवाई में बनाई गई थी जिसमें डीआईजी ( IRB, भोंडसी), SP फतेहाबाद  थे

कमेटी को नहीं मिला यौन शोषण और यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई भी साक्ष्य

कमेटी ने पांच अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर तैयार की है फाइनल रिपोर्ट

जांच रिपोर्ट में बड़ी बात यह निकली जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम से शिकायत की गई,  उन नाम से जींद जिले में नहीं मिली कोई महिला पुलिसकर्मी

कमेटी ने 168 महिला पुलिस कर्मियों को जांच में किया था शामिल

कमेटी ने अपनी जांच में जींद जिले में एसपी सुमित कुमार के कार्यकाल के दौरान तैनात महिला पुलिसकर्मियों से संबंधित सर्विस रिकार्ड समेत तमाम पहलुओं की भी जांच की