Haryana JE Arrest:हरियाणा में हुई पंचायती राज विभाग के JE की गिरफ्तारी मांगी थी 5 लाख की रिश्वत

 
हरियाणा में हुई पंचायती राज विभाग के JE की गिरफ्तारी  मांगी थी 5 लाख की रिश्वत
WhatsApp Group Join Now
Haryana JE Arrest: हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को गिरफ्तार कर लिया है. ACB ने जेई को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. खबर है कि JE ने पाइपलाइन बिल पास करने की एवज में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

 जिसकी शिकायत सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी जिसमें कहा गया था कि पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में बाटा कॉलोनी निवासी पंचायती विभाग का JE लविश कुमार 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। काफी दवाब के बाद JE लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हो गई। इसके बाद सरपंच ने ACB को JE के रिश्वत मांगने की शिकायत दी।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत मिलने के बाद JE लविश कुमार को  नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। साथा ही JE के कब्जे से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं। ACB ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की डिमांड करता है तो इसकी सूचना ACB को दें।, तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।