Haryana JBT Teacher: हरियाणा में फर्जी SC कास्ट सर्टिफिकेट के सहारे सरकारी JBT लगा जाट समाज का युवक, हुआ खुलासा

जिसके बाद DC ने इसकी जांच के आदेश दिए तो पाया कि यह बात सच है. उक्त टीचर जाट समाज से ही है जिसने नौकरी के लिए न सिर्फ सर्टिफिकेट नकली बनवाया बल्कि नौकरी करते हुए 20 साल हो गए, जिसके बाद DC ने पुलिस को आरोपी JBT टीचर पर FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए है.
जानकारी के लिए बता दें कि शिकायतकर्ता सुनीता ने इस मामले में DC को दिखाया कि इस टीचर ने JBT कोर्स में दाखिले के वक्त भरा गया फॉर्म जिसमें सुनील कुमार ने अपनी जाती की श्रेणी में कोड 02 भरा, जो SC वर्ग के लिए थी। इसकी फीस भी 25 रुपए जमा की। इसके उलट जाट समुदाय से होने के नाते उसे सामान्य श्रेणी में फॉर्म जमा करना था। जिसकी फीस 75 रुपए थी। इस फॉर्म में सुनील ने अपना पूरा नाम, पता और जन्म तिथि भरने के साथ फोटो लगाकर साइन भी किए हैं।
SDM ने सर्टीफिकेट की फर्जी घोषित
जानकारी के लिए बता दें कि उसका जाति सर्टिफिकेट एसडीएम ऑफिस से बना हुआ था। इसके फर्जी होने को लेकर एसडीएम महम के दफ्तर से वेरिफाई कराया गया तो पाया कि वह जाट समाज से है उसके बावजूद सुनील ने एसडीएम दफ्तर से फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया। फिलहाल जानकारी के लिए बता दें कि टीचर खरकड़ा गांव के भिखलाना पाना का रहने वाला सुनील कुमार है जो इस वक्त फरमाणा गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत है।