Haryana ITI Time Change: हरियाणा में ITI संस्थानों के समय में बदलाव, अब ये रहेगा नया टाइम टेबल

 
 हरियाणा में ITI संस्थानों के समय में बदलाव, नया टाइम टेबल हुआ जारी
WhatsApp Group Join Now

 सरकार ने दिसंबर–जनवरी में अत्यधिक धुंध और ठंड का हवाला देते हुए सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थानों (ITI) व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) का टाइम बदल दिया है।

एक जनवरी से 31 जनवरी तक इनकी टाइमिंग सुबह 10 से 4 बजे तक रहेगी। यह समय बिना इंटरवल के निर्धारित किया गया है। इस बारे में ITI के सभी प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक इंचार्जों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

1