Haryana IT Raid: खनन कारोबारी भाईयों के घर-दफ्तर पर छापेमारी, फंसे सैंकड़ों ट्रक, कामकाज पूरी तरह से ठप

CRPF जवानों के साथ अटेला कलां, बिरही कलां माइनिंग जोन में स्थित माइनिंग कंपनियों के कार्यालयों और दादरी और दातौली गांव में स्थित उनके घरों की जांच की। इस छापेमारी के कारण माइनिंग जोन में सैंकड़ों डंपर फंसे हुए हैं, जिससे डंपर चालकों को परेशानी हो रही है।
आयकर विभाग के एक कर्मचारी के अनुसार, विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की टीम सोनू और मोनू पहल के घर और उनके गांव दातौली में भी पहुंची। सोनू और मोनू पहल क्रशर ठेकेदार स्वर्गीय जगदीश पहल के बेटे हैं, जिनकी 2022 में घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। टीम ने अटेला कलां के माइनिंग जोन में उनके दो कार्यालय भी सील कर दिए और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।
अटेला कलां के माइनिंग क्षेत्र में फंसे डंपर चालक सतीश कुमार और नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के कारण कामकाज पूरी तरह से बंद है। सैंकड़ों डंपर वहां फंसे हुए हैं और ट्रक ड्राइवरों को परेशानी हुई। उन्हें यह काम बंद होने के कारण उन्हें सामान नहीं मिल पा रहा है और वे सुबह से वहां फंसे हुए हैं.