Haryana IPS Transfers- हरियाणा में कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

 
Haryana IPS Transfers- हरियाणा में कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Haryana IPS Transfers- हरियाणा में कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 16 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

डीजीपी, क्राइम (मुख्यालय) पंचकूला मोहम्मद अकील, जिनके पास राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है, को कारागार, हरियाणा का महानिदेशक लगाया गया है।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री एस. एस. कपूर, जिनके पास कारागार, हरियाणा के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है, को राज्य सतर्कता ब्यूरो का महानिदेशक लगाया गया है।

भोंडसी पुलिस कॉम्प्लेक्स, भोंडसी, गुरुग्राम के महानिदेशक श्री देश राज सिंह को कमांडेंट जनरल होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस लगाया गया है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त श्री ओ. पी. सिंह को एडीजीपी, क्राइम (मुख्यालय) पंचकूला लगाया गया है। साथ ही, उन्हें राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग में जांच निदेशक श्री एम. रवि किरण को आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी लगाया गया है। आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी श्री विकास कुमार अरोड़ा को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है।

हरियाणा आर्म्ड पुलिस, मधुबन के आईजी श्री हरदीप सिंह दून को हरियाणा मानवाधिकार आयोग, चंडीगढ़ में जांच निदेशक लगाया गया है। आईजीपी, सीटीआई होम गार्ड श्री वाई. पूरण कुमार को हरियाणा आर्म्ड पुलिस, मधुबन का आईजी लगाया गया है। श्री गौरव को एएसपी, असंध लगाया गया है।

श्री सिद्धांत जैन को एएसपी, महेंद्रगढ़ लगाया गया है। श्री अमित को एएसपी, इंद्री लगाया गया है। श्री हेमेंद्र कुमार मीणा को एएसपी, महम लगाया गया है। श्री कुलदीप सिंह को एएसपी, नरवाना लगाया गया है। सुश्री मेधा भूषण को एएसपी, सांपला, रोहतक लगाया गया है। सुश्री हिमाद्री कौशिक को एएसपी, बादली लगाया गया है।

Haryana IPS Transfers- हरियाणा में कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

Haryana IPS Transfers- हरियाणा में कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट