Haryana IPS Officer: फिर चर्चा में आए हरियाणा के ये IPS अधिकारी, खुद पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ

पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
आईपीएस पंकज उस समय चर्चा में आए थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनकी फिटनेस की तारीफ की थी 7 साल पहले मोदी ने पंकज नैन का फिटनेस वीडियो भी शेयर किया था. तब पंकज नैन ने पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर चलाई गई फिटनेस चैंलेंज मुहिम को सराहा था. और कहा था- हम खुद फिट होंगे तभी हम देश के लोगों को फिट रहने का संदेश दे पाऐंगे. नैन का कहना था कि पुलिस पर जनता का अतिविश्वास होता है जब तक पुलिस जवान पूरी तरह से फीट नहीं होंगे वो आम जनता को पूरी तरह से महफूज नहीं रख पाएंगे.
खट्टर के भी करीबी थे पंकज
पंकज नैन इससे पहले तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं. अब पंकज नैन, CM नायब सिंह सैनी के CMO होंगे. पंकज नैन के साथ-साथ मंगलवार रात को कुल 90 अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिनमें IPS, IAS और HCS शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोवर्स
IPS पंकज नैन फिटनेस के प्रति लोगों को हमेशा जागरूक करते रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर IPS पंकज नैन को 3 लाख 17 हजार से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. पंकज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल (pankajnainips) के मुताबिक, उन्होंने इंजीनियरिंग और LLB की पढ़ाई की है. साथ ही MDPM के डिप्लोमा होल्डर भी हैं. इसके अलावा उन्हें खेल में भी काफी रूचि है.