हरियाणा के IPS आयुष ने IAS अंकिता संग लिए सात फेरे, शादी समारोह में शामिल हुए सीएम सैनी
Haryana News: हरियाणा के आईपीएस आयुष और आईएएस अंकिता का विवाह समारोह पंचकूला के नज़दीक रामगढ़ में संपन्न हुआ। इस शादी समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने भी शिरकत की। साथ ही नव विवाहित दम्पति को आशीर्वाद दिया।
पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव के बड़े भाई अमर सिंह की बेटी सरिता के बेटे IPS आयुष मूल रूप से राजस्थान के निकटवर्ती गाँव ठाठवाड़ी के निवासी हैं। वहीं आईएएस अंकिता मूल रूप से जींद जिले निवासी चौधरी भूप सिंह की बेटी है। दोनों ही परिवार शिक्षित तथा मूल रूप से अधिकारियों के परिवार हैं ।
अंकिता व आयुष की शादी के उपरांत अब यह परिवार 10 अधिकारियों का परिवार हो गया है। अंकिता और आयुष दोनों को ही हरियाणा काडर अलॉट हुआ है। इस समय अंकिता असिस्टेंट कमिश्नर अंडरट्रेनिंग कैथल ज़िले में प्रशिक्षण ले रही हैं और आयुष पलवल ज़िले में अपनी जिला ट्रेनिंग कर रहे है। ॉ
आयुष और अंकिता के इस शादी समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह , हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित हरियाणा के अनेक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने पहुंचकर नवविवाहित दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।
परिवार की तरफ़ से डॉक्टर अभय सिंह यादव, डॉक्टर यशपाल, यशवंत, प्रदीप, अमन, डॉक्टर यशिका,कविता, सीमा, स्नेहलता ,सरिता, गायत्री, जाग्रति, छोटी ,सरोज ,आशीष व अन्य परिवार के सदस्यों ने मेहमानों की अगुवाई की। आयुष के दादा इन्दराज़ सिंह यादव और उसके नाना अमर सिंह यादव ने वधू पक्ष के परिवार और रिश्तेदारों के साथ समारोह में बड़ों की भूमिका निभाई।