हरियाणा में इनेलो को सता रहा डर, छिन सकता है चुनाव चिह्न 'चश्मा' का निशान
इनेलो को मिले इतने वोट
विधानसभा चुनाव में इनेलो को 4.14 प्रतिशत और जजपा को 0.90 प्रतिशत वोट मिले हैं। इनेलो को पांच लाख 75 हजार 192 व जजपा को एक लाख 25 हजार 22 वोट मिले हैं। इससे पहले 18वीं लोकसभा के चुनाव में इनेलो का वोट शेयर 1.74 प्रतिशत और जजपा का 0.87 प्रतिशत था।
एडवोकेट हेमंत कुमार का कहना है कि किसी भी क्षेत्रीय दल को अपना चुनाव चिह्न का दर्जा कायम रखने के लिए विधानसभा चुनाव में न्यूनतम छह फीसदी वोट और कम से कम दो सीटें जीतना जरूरी है। विधानसभा की कुल सीटों की संख्या की न्यूनतम तीन प्रतिशत सीटें या तीन सीटें, जो भी अधिक हों, जीतनी जरूरी होती हैं।
एडवोकेट हेमंत कुमार के अनुसार लोकसभा चुनाव में कम से कम छह प्रतिशत वोट और न्यूनतम एक सीट जीतना आवश्यक है। कोई सीट न जीतकर भी पार्टी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में कुल वैध वोटों का आठ प्रतिशत हासिल करने पर भी क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता कायम रख सकती है। आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो को 1998 में क्षेत्रीय दल का दर्जा मिला था।