Haryana IAS Transfers: हरियाणा सरकार ने IAS पंकज अग्रवाल को दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन का सौंपा प्रभार

 
Haryana IAS Transfers: हरियाणा सरकार ने IAS पंकज अग्रवाल को दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन का सौंपा प्रभार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अब वह आगामी आदेशों तक शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन का कार्य संभालेंगे।

10 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए पंकज अग्रवाल को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के कमीश्नर और सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में यह चार्ज अतिरिक्त के तौर पर था। 

बता दें कि पंकज अग्रवाल हरियाणा कैडर के ही 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पंकज अग्रवाल के पास हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी भी है। उन्हें इसी साल विधानसभा चुनाव से पहले जुलाई 2024 में हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। पंकज अग्रवाल को निर्वाचन विभाग में आयुक्त व सचिव पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इसी बीच अब उन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।