Haryana IAS Officers: हरियाणा को मिले 7 नये आईएएस अफसर, यहां देखें पूरी लिस्ट

 
हरियाणा को मिले 7 नये आईएएस अफसर, यहां देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Haryana IAS Officers: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की कमी से जूझ रहे हरियाणा को सात नए आईएएस अफसर मिले हैं।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित मुख्य परीक्षा की मेरिट में रहे सभी 179 आईएएस अफसरों को काडर अलॉट कर दिया है। इनमें से सात को हरियाणा काडर मिला है।

सात नए आईएएस अधिकारियों के मिलने से अब हरियाणा में 173 आईएएस हो जाएंगे। जिन नवचयनित आईएएस अधिकारियों को हरियाणा काडर मिला है, उनमें दिल्ली के अनिरुद्ध यादव और अभिनव सिवाच, चंडीगढ़ की अंकिता पुवार, राजस्थान के आकाश शर्मा और रवि मीणा तथा हरियाणा की कनिका गोयल तथा योगेश सैनी शामिल हैं। 

वहीं, आईएएस बने हरियाणा के तीन अधिकारियों साहिल कुमार को उत्तर प्रदेश, कृतिका गोयल को पंजाब और मुस्कान डागर को गुजरात काडर मिला है।

हरियाणा काडर में आईएएस के कुल 215 पद हैं, जबकि वर्तमान में 166 आईएएस अधिकारी ही सेवाएं दे रहे हैं। जो कार्यरत हैं, उनमें भी 15 आईएएस डेपुटेशन पर बाहर हैं।