Haryana HPS Promotions: हरियाणा में 13 एचपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, UPSC को भेजी फाइल, देखें लिस्ट

 
हरियाणा में 13 एचपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, UPSC को भेजी फाइल, देखें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Haryana HPS Promotions: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 13 HPS (हरियाणा पुलिस सेवा) अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का फैसला किया है। इससे जुड़ी फाइल मंजूरी के लिए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजी है। 

यूपीएससी की मंजूरी के बाद इन अधिकारियों को आईपीएस प्रमोट कर दिया जाएगा। हरियाणा में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट किए जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 

प्रमोशन के मुद्दे पर पूर्व क्रिकेट और डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। उन्होंने लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव द्वारा बृहस्पतिवार की रात सभी अधिकारियों के इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट क्लीयर कर दिए। भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2020 के लिए पांच, 2021 के लिए 4 तथा वर्ष 2022 के लिए 4 पदों को एचपीएस से आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।