Haryana Housing Board: हरियाणा में 54 साल बाद खत्म होगा हाउसिंग बोर्ड, सीएम सैनी ने दी मंजूरी
Mar 2, 2025, 09:26 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Housing Board: हरियाणा में अब आवास बोर्ड (Housing Board) खत्म होने जा रहा है। इसको लेकर सीएम सैनी ने ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत हरियाणा में 1971 में हुई थी जब तत्कालीन सीएम चौधरी बंसी लाल ने इसे गठित किया था। लेकिन अब 54 साल बाद आज के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसको समाप्त करने की मंजूरी दे दी है। यह बोर्ड अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में शामिल हो जाएगा। 1 अप्रैल से आवास बोर्ड का अस्तित्व प्रदेश में समाप्त हो जाएगा। इससे पहले सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार, सभी के लिए आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) एके सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है, जिसमें आवास बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शामिल करने की जानकारी दी गई है।
आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद साइन की तरफ से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह को भेजे पत्र में लिखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग बोर्ड हरियाणा को 31 मार्च, 2025 से भंग करने तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में इसके विलय के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।दोनों संस्थाओं को विभिन्न कार्य सौंपें गए हैं तथा इसमें आपकी सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।