हरियाणा के गृह मंत्री विज ने ऑस्ट्रेलिया में उद्यमियों के साथ की मंत्रणा, सूबे की कानून-व्यवस्था की जानकारी देते हुए सुनाई हरियाणवी गीत

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ऑस्ट्रेलिया में भी व्यस्त हैं। वहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा सरकार की ओर से गृह मंत्री अनिल विज पूरे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके लिए वे 25 अप्रैल को वह रवाना हुए थे। इस दरम्यान उन्होंने वहां उद्यमियों से मुलाकात और बात की तथा हरियाणावी गाने सुनाए। विज ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था की जमकर तारीफ की।

आपको बता दें कि अपने इस दौरे में विज वहां भी बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया विधानसभा के सदस्य रे विलियम्स, हिल शायर काउंसिल की काउंसलर रीना जेठी के साथ बैठक की। हरियाणवी एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह रेढु, ऑस्ट्रेलिया के शारीरिक शिक्षा के निदेशक केविन कैलिंको, ECA ग्रुप के निदेशक रूपेश सिंह, एक्सट्रीम कम्युनिकेशन के निदेशक हेमंत बब्बर से भी मुलाकात की।

उद्यमियों के साथ हुई मीटिंग में अनिल विज ने हरियाणा में बेहतर कानून व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, ईज ऑफ लिविंग में हरियाणा की बेहतरी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह सब हरियाणा के ईमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस दौरान महाराजा वेला विस्टा रेस्टोरेंट में ऑस्ट्रेलियन इंडियन बिजनेस ट्रेड फेडरेशन के प्रमुख राहुल शेट्टी द्वारा आयोजित लंच में हिस्सा लिया। उनके साथ पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा सहित फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बीआर भाटिया सहित ऑस्ट्रेलियन हरियाणवी फेडरेशन के अध्यक्ष सेवा सिंह रेडू और उद्यमी रितेश भाटिया, हेमंत बब्बर, अरुण शर्मा, उमेश शर्मा, सोम भाटिया भी उपस्थित रहे।