हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों के बाद आंगनबाड़ी किराये भत्ते में की बढोत्तरी, देखें आदेश

 
 हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों के बाद आंगनबाड़ी किराये भत्ते में की बढोत्तरी
WhatsApp Group Join Now
 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और राहत देते हुए निजी परिसरों में चल रहे आंगनवाड़ी भवनों के किराए में भरी बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कई सौगातें दी हैं। आज एक और मुख्य घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनवाड़ियों के निजी भवन का किराया न्यूनतम 200 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 1500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है।

इनसे अधिक किराया की डिमांड पर पहले किसी सक्षम एजेंसी द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा और फिर सही पाए जाने पर ही उसका भुगतान किया जाएगा।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने दी थी कई सौगात

ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में विशेष चर्चा के दौरान 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति माह , 10 वर्ष तक के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर 12,500 रुपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का 7500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी। 

इस पारिश्रमिक में वृद्धि 1 नवंबर 2023 से ही प्रभावी होगी। हरियाणा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक अब देश में सबसे अधिक हो गया है। पारिश्रमिक में वृद्धि करने पर जो भी वित्तीय भार पड़ेगा वह हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।