Haryana Highway: हरियाणा में बनेगा 1380 करोड़ की लागत से ये नया हाईवे, दिल्ली-कटरा हाईवे से जोड़ा जाएगा

 
 Haryana Highway: हरियाणा में बनेगा 1380 करोड़ की लागत से ये नया हाईवे, दिल्ली-कटरा हाईवे से जोड़ा जाएगा
WhatsApp Group Join Now
Haryana Highway: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी है, हरियाणा में नेशनल हाईवे-352A जल्द शुरु होने वाला है। यह नया हाईवे दो बड़े जिलों को जोड़ता हुआ कई गांव कवर करेगा। यह हाईवे जीटी रोड से होते हुए सोनीपत, गोहाना और जींद तक जाएगा। इस हाईवे का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जा रहा है, जिसमें कुल 1380 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

पहला चरण

इस हाईवे को पहले चरण में गोहाना से जींद तक पूरा किया गया है, जिसपर इक्का दुक्का वाहन दौड़ते है। 

दूसरा चरण

बता दें कि दूसरे चरण में सोनीपत से गोहाना के बीच सड़क निर्माण का काम जारी है।अनुमान है कि यह कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अप्रैल से वाहन चालक इस हाईवे पर आसानी से सफर कर सकेंगे और सोनीपत से जींद तक की दूरी महज सवा घंटे में तय कर पाएंगे।

इस हाईवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। हालांकि, अभी दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रखने का काम बाकी है। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद यह कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद पुल का निर्माण शुरू होगा और यातायात पहले की तुलना में अधिक सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।

इसके अलावा, NH-352A को गांव ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।