Haryana Highway: हरियाणा में फिर से होगा इस हाईवे का निर्माण, 150 करोड़ रुपये हुए मंजूर

Haryana Highway: हरियाणा में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं हरियाणा में एक हाईवे को फिर से बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हिसार से डबवाली तक का हाईवे का निर्माण कार्य दोबारा किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जिसका अगले महीने टेंडर लगाया जाएगा।
यह जानकारी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक लेने पहुंची सांसद कुमारी सैलजा को एनएचआई के हिसार के परियोजना अधिकारी विपिन मंगला ने दी। इस दौरान उन्होंने सांसद को बताया कि रोड का दोबारा निर्माण होने के साथ लाइटें भी लगेंगी। वहीं साथ में बनी ड्रेन के ढक्कन लगाने के साथ दूसरे कार्य भी किए जाएंगे।
सांसद ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव माजरा के कट गांव तथा दौलतपुर-हिजरावां रोड पर अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करके भेजें। वहीं, सांसद ने प्राधिकरण के अधिकारियों से टोल पर कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि टोल पर कर्मचारियों का व्यवहार आमजन के प्रति सही नहीं है। उसकी गाड़ी को भी सोमवार रात को 10 मिनट तक आपातकालीन क्रोसिंग पर रोका रखा। जबकि उसकी गाड़ी के साथ पूरे भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं होता। ऐसे में वे टोल प्लाजा पर आपातकालीन क्रासिंग को बेहतर बनाए ।