Haryana Highway: हरियाणा में मिली एक और हाईवे को मंजूरी, सफर होगा आसान

 
हरियाणा सरकार ने एक और हाईवे को दी मंजूरी, अब मिनटों में होगा सफर तय
WhatsApp Group Join Now
Haryana Highway: हरियाणा की रोड कनेक्टिविटी को लेकर प्रदेश सरकार लगातार एक्टिव मोड में है। इसी बीच सरकार ने एक और हाईवे को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ जिले से चरखी दादरी व रोहतक को जोड़ने वाले 90.31 किलोमीटर लंबे प्रमुख सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंजूरी दे दी है। 

यह सड़क रोहतक जिले की सीमा से शुरू होकर चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के मंडी अटेली तक पहुंचती है। सड़क मार्ग का लोक निर्माण विभाग ने प्रादेशिक राज्यमार्ग-34 घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से CM नायब सैनी ने इस महत्वूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। 

इस सड़क मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने पर गांव बाघोत से गुजरने वाले 152डी पर बागौत कट का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क 3 जिलों के 4 नेशनल हाईवे व दो स्टेट हाईवे को आपस में कनेक्टिविटी देगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि इस आशय का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह रोड प्रमुख सड़क मार्ग-124 के रूप में जाना जाता था।

रोहतक, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ की सीमाओं से गुजरने वाली इस सड़क से -709 एक्सटेंशन रोड, 152 डी-148 बी-11 सहित स्टेट हाईवे-20 व स्टेट हाईवे- 24 जुड़े हुए हैं। इस सड़क मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने पर अब इसके नवनिर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही, गांव बागौत में 152 डी पर बागौत कट का रास्ता भी साफ हो गया है।