Haryana HBSE Update हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने जारी की डेट शीट, प्री-बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से, बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

 
Haryana HBSE Update हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने जारी की डेट शीट, प्री-बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से, बोर्ड सचिव ने दी जानकारी
WhatsApp Group Join Now
Haryana HBSE Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 हेतु नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 फरवरी से 18 फरवरी, 2025  प्रात: 09:00 बजे से सांय 02:00 बजे तक संचालित करवाई जानी हैं।

 उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र  एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) के शेष विषयों के परीक्षार्थियों एवं सैकेण्डरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में सम्बन्धित विषय के नियुक्त अध्यापकों/प्रवक्ताओं द्वारा ही करवाई जानी है, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं।

1

प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र  एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्तियाँ की जाएगीं। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से भेजी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र प्राप्त करने, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने हेतु निर्धारित तिथियों में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से विजिट करें।