Haryana: हरियाणा की रोड कनेक्टिविटी होगी मजबूत ! ये सड़कें होंगी 18 फुट चौड़ी, CM सैनी ने दी मंजूरी

 
Haryana
WhatsApp Group Join Now
Haryana: हरियाणा के गांवों की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक एहम कदम उठाया है। गावों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों में 12 फुट चौड़ी सभी सड़कों का विस्तार किया जाएगा और इन्हें 18 फुट का किया जाएगा। इसके लिए PWD (भवन एवं सड़कें) विभाग कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है। वहीं CM नायब सिंह सैनी ने भी सैद्धांतिक तौर पर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी ने सभी जिलों के अधिकारियों से ऐसी सड़कों का डाटा मांगा है, जिनकी चौड़ाई अभी 12 फुट है। खबरों की मानें, तो 12 फीट से कम चौड़ी उन सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। जिनके दोनों तरफ जगह उपलब्ध है। इस तरह की सड़कों के लिए जिलों से अलग से लिस्ट भेजने को कहा गया है। 

PWD मंत्री रणबीर सिंह गंगवा इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की मांग आम लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों की ओर से भी की जा रही थी। कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को 18 फुट करने के लिए PWD ने दो सालों का लक्ष्य निर्धारित किया है।

PWD विभाग के अंतर्गत आती है इतनी सड़कें

हरियाणा में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों की कुल लंबाई 30 हजार 152 KM है। आमतौर पर हर साल पांच हजार किमी सड़कों की कारपेटिंग और मरम्मत का काम होता है। इनमें से बहुत सी सड़कें ऐसी भी होती हैं, जिनका नए सिरे से निर्माण किया जाता है। जबकि, इस बार के बजट में भी इतनी ही लंबाई की सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए बजट मिलने की उम्मीद है।