हरियाणा सरकार ने रतिया के तहसीलदार को किया सस्पेंड, बीजेपी कार्यकताओं ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में तहसीलदार विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। विजय कुमार को हरियाणा सरकार के राजस्वर एवं आपदा विभाग के वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित अवधि के दौरान उनकी ड्यूटी जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ ऑफिस में होगी।तहसीलदार पर कुछ दिनों पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सरकार द्वारा निलंबित किया गया है।
बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कुछ समय पहले इसको लेकर CM ऑफिस को शिकायत भेजी थी। तहसीलदार पर ऑफिस में काम करवाने आने वाले लोगों को परेशान करने और बिना रिश्वत के काम न करने का आरोप है।
CM से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी जिला उपायुक्त की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीसी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उपायुक्त द्वारा जिला राजस्व अधिकारी को जांच करने के निर्देशों के बाद जिला राजस्व अधिकारी द्वारा जांच की गई थी और जांच में तहसीलदार विजय कुमार और रजिस्ट्री क्लर्क मुकेश कुमार को दोषी पाया गया था।