हरियाणा में पुलिस चौकी के सामने सुसाइड करने वाले युवक के परिवार को अल्टीमेटम, रिश्वत मांगने वाले हेड कॉन्स्टेबल- इंचार्ज सस्पेंड

 
हरियाणा में पुलिस चौकी के सामने सुसाइड करने वाले युवक के परिवार को अल्टीमेटम, रिश्वत मांगने वाले हेड कॉन्स्टेबल- इंचार्ज सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत में पुलिस चौकी के सामने एक युवक ने आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की बात कर रहे है। ऐसे में युवक के परिवार को अल्टीमेटम दिया गया है। 

बीते शुक्रवार को मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और 8 मरला चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुमार मृतक युवक गुरमीत के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों को एक नोटिस थमाया। जिसमें परिवार को अल्टीमेटम दिया कि या तो परिवार वाले शनिवार को करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंच कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा लें, नहीं तो प्रशासन अपने तौर पर नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

क्या है पूरा मामला ? 
दरअसल पानीपत के 8 मरला पुलिस चौकी के सामने बिंझौल गांव के रहने वाले 24 साल के गुरमीत ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गुरमीत का गांव के ही राजपाल से झगड़ा हुआ था। 

इसके बाद ये मामला 8 मरला पुलिस चौकी पहुंचा। यहां गुरमीत और राजपाल के बीच 5 हजार रुपए में समझौता हो गया। परिवार का आरोप है कि बाद में 8 मरला चौकी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु ने मिलीभगत कर गुरमीत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होनें उससे शिकायत के निपटारे के बदले 5 हजार मांगे। 

मृतक के परिजनों ने लगाए ये आरोप 
गुरमीत ने अभिमन्यु को 3 हजार रुपए तो दे दिए, लेकिन 2 हजार रुपए के लिए समय मांगा। आरोप है कि इसके बाद अभिमन्यु गुरमीत को पैसे के लिए परेशान करता रहा। परिवार ने 25 दिसंबर को गुरमीत से चौकी में मारपीट के आरोप लगाए। 26 दिसंबर को अभिमन्यु ने गुरमीत को कहा कि पैसे नहीं दिए तो जेल में डाल दूंगा। 

31 दिसंबर को युवक ने की थी आत्महत्या 
इसके बाद गुरमीत ने चौकी के सामने ही जहर पी लिया। उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 31 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।  बीते शुक्रवार को SP लोकेंद्र सिंह ने इस मामले में 8 मरला चौकी इंचार्ज सुशील और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड कर दिया भी कर दिया है।