हरियाणा के पाई गांव के सरपंच समेत जेई पर कार्रवाई के आदेश जारी

 
हरियाणा के पाई गांव के सरपंच समेत जेई पर कार्रवाई के आदेश जारी
WhatsApp Group Join Now
 

पूंडरी के विधायक गांव पाई में पहुंचे थे. यहां गांव गांव में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने अनियमितताओं  के चलते गांव के सरपंच व जेई पर कार्रवाई के आदेश जारी किए है. 

जानकारी के अनुसार, विधायक ने देखा की गांव की किसी गली में सीवरेज के उपर रिंग नहीं लगाए है, जिसके बाद जब जेई से पूछा गया तो जेई ने इसे मेरे दायरे में नहीं है कह कर पल्ला छुड़ाना चाहा, जबकि यह सड़क सरपंच व जेई द्वारा बनवाई गई थी. वहीं विभाग द्वारा कहा गया की यहां रिंग लगे है. 

इस मामले की जांच की तो पाया की विभाग द्वारा भी गांव की सड़क में बने सीवरेज को रिंग को पूरा पक्का सीमेंट से पक्का किया गया था. जिसके बाद विधायक इसे देख भड़क गए. जानकारी के लिए बता दें कि सतपाल जांबा ने ठेकेदार पर भी कार्रवाई के आदेश जारी किए है. 

बता दें कि विधायक सतपाल जांबा ने सारे सीवरेज खुलवा डाले जिसके बाद पाया की सारे के सारे सीवरेज ब्लॉक है. विधायक यह देख भी भड़क गए.