Haryana Govt. : हरियाणा सरकार का महिलाओं को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी वर्कर को मिलेगी शगुन राशि, बस सेवा भी होगी फ्री

रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों को बड़ी सौगात दी है।
 
हरियाणा सरकार का महिलाओं को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी वर्कर को मिलेगी शगुन राशि, बस सेवा भी होगी फ्री
WhatsApp Group Join Now

Haryana Govt. : रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने 19 आंगनवाड़ी वर्करों को 19 अगस्त को 1,111 रुपये की शगुन राशि देने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह राशि जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर द्वारा प्रदान की जाएगी।


आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मिलेंगी ये सुविधा

हरियाणा के मुख्यमंत्री CM नायब सैनी ने कहा है कि आंगनबाड़ी सहायिका का प्रमोशन 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। इसके अलावा 2022-2023 से उनका भत्ता रुका हुआ था, उसे भी जल्द आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जाएगा।

 आंगबाड़ी के जो पद अब तक खाली पड़े हैं उन्हें भी जल्द भरा जाएगा। रिटायरमेंट पर आंगबाड़ी सहायकों को 5 लाख की राशि दी जाएगी। आंगबाड़ी सेंटरों में जरुरत की सभी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।