हरियाणा सरकार ने एससी जातियों का किया वर्गीकरण, युवाओं को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही है दिक्कत

 
हरियाणा सरकार ने एससी जातियों का किया वर्गीकरण, युवाओं को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही है दिक्कत
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा सरकार ने नौकरियों में आरक्षण को लेकर एससी जातियों का वर्गीकरण कर दिया है। इसके बाद हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने इसे भर्तियों में लागू कर दिया।

अब युवाओं को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है। सरल पोर्टल पर डीएससी यानी अति वंचित जातियों का कॉलम जोड़ दिया गया, लेकिन ओएससी यानी अदर एससी का कॉलम नहीं जोड़ा।

इससे ओएससी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। एचपीएससी ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर भर्ती के लिए नए वर्गीकरण के आधार पर आवेदन मांगे हैं।

जाति प्रमाण पत्र 19 फरवरी तक जमा कराने होंगे। इस भर्ती में कुल 237 सीटें हैं। डीएससी के लिए 35 और ओएससी के लिए 33 सीटें आरक्षित हैं। अब सिर्फ एससी का जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। पहले यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।