हरियाणा के गर्वनर आज बांटेंगे 700 छात्रों को डिग्री, 215 स्टूडेंट्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय मीरपुर मंगलवार को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में 2022 में पास आउट होने वाले नियमित विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएंगी।

इसके अलावा 2015 से लेकर अगले 6 बैच के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक के पास आउट विद्यार्थी शामिल होंगे। समारोह में करीब 700 स्टूडेंट को डिग्रियां व 215 स्टूडेंट को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा।

यूनिवर्सिटी की तरफ से स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। इसी परिधान में विद्यार्थी डिग्री ग्रहण करेंगे। छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पाजमा या सफेद पेंट-शर्ट कोड रखा गया है। छात्राओं के लिए ऑफ वाइट साड़ी या ऑफ वाइट रखा गया है। दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिर्वसिटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।