हरियाणा सरकार का दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा, अब ECG के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर

हरियाणा सरकार अब दिल के मरीजों के लिए PHC स्तर पर ECG की सुविधा मुहैया कराएगी।

 
हरियाणा सरकार का दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार अब दिल के मरीजों के लिए PHC स्तर पर ECG की सुविधा मुहैया कराएगी।

हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां ग्रामीण स्तर के सभी हेल्थ सेंटरों पर ECG की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 

इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया है। 

विज ने कहा कि हम अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ECG सुविधा देने जा रहे हैं, 

ताकि मरीज के प्राथमिक लक्षणों का वहीं पर ही पता लगाया जा सके।

राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए WHO दिशा-निर्देशानुसार अध्ययन कराया जा रहा है

कि कहां और कितनी क्षमता की स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए। 

इसका जिम्मा एक कंपनी को सौंपा गया है, जो सरकार को एक रिपोर्ट तैयार करके देगी।

विज ने कहा कि ज्यादातर लोग बड़े अस्पतालों में हृदय का इलाज कराने के लिए जाते हैं। 

मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उनका लक्ष्य है कि हरियाणा से एक भी मरीज अपना इलाज कराने के लिए बाहर किसी अन्य राज्य या शहर न जाए। 

उसे हमारे राज्य में ही सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हों। 

कहा कि कुछ लोगों को कुछ हार्ट का रोग नहीं भी होता है, लेकिन लक्षण की जांच के लिए प्रत्येक PHC में ECG की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास हरियाणा में 4 कैथलैब हैं और राज्य के अस्पतालों में ओर नए कैथलैब स्थापित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। 

विज ने कहा कि ‘‘मैं सोचता हूं कि हमारे पास PGI और एम्स जैसे संस्थान कई शहरों में हैं।

हमें हरियाणा या आसपास के राज्यों में चाहिए कि सेटैलाईट या छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, 

ताकि ऐसे मरीजों की देखभाल वहीं की जा सके। 

इन अस्पतालों से केवल रेफर मामले ही PGI या एम्स में जाने चाहिए, ताकि वह अपनी रिसर्च कर सकें।