हरियाणा में शराब ठेकों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने जारी किया ये आदेश
हरियाणा में जहरीली शराब कांड के बाद अब प्रदेश के शराब ठेकों पर सख्ती बढ़ा दी है। हरियाणा सरकार की तरफ से सभी शराब ठेकों पर स्टॉक और सप्लाई के मिलान के आदेश जारी किये गए हैं।
एक्साइज पॉलिसी 2023-24 के तहत प्रदेश में कुल 1188 जोन हैं। प्रदेश में शराब के कुल 2376 ठेके हैं। वहीं 2682 उप ठेके प्रदेश में चल रहे हैं। एक जोन में शराब के दो ठेके खुल सकते हैं। गौरतलब है कि यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो संदिग्ध मौत हुई हैं।
सभी ठेकों की जांच की जाएगी
आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर अशोक मीणा का कहना है कि यमुनानगर में जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद विभाग इसे गंभीरता से ले रहा है। इसलिए प्रदेश के सभी ठेकों पर शराब के सैंपल लिए जाएंगे। स्टॉक की भी जांच की जाएगी। यदि गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।