Haryana : हरियाणा सरकार ने बढ़ाया शहर की सरकार का मानदेय, देखे पूरी लिस्ट
चुनाव से पहले और दिवाली पर सरकार ने पदाधिकारियों को मानदेय बढ़ाने की सौगात दी है। सबसे ज्यादा मानदेय 9500 मेयर का बढ़ाया है। इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर का 8500 और तीसरे नंबर पर डिप्टी मेयर का 7000 रुपये बढ़ाया है। पार्षदों के मानदेय में भी 4500 रुपये का इजाफा हुआ है। परिषद में अध्यक्ष का मानदेय 7500 बढ़ाया है जबकि उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का मानदेय 4500 बढ़ाया है लेकिन इनका बराबर रहेगा। वहीं, पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सभी का मानदेय 3500 बढ़ाया है।
नगर निगम में
पद वर्तमान मानदेय अब ये मिलेगा मानदेय
मेयर 20500 30000
सीनियर डिप्टी मेयर 16500 25000
डिप्टी मेयर 13000 20000
पार्षद 10500 15000
नगर परिषद में
अध्यक्ष 10500 18000
उपाध्यक्ष 7500 12000
सदस्य 7500 12000
नगर पालिका में
अध्यक्ष 6500 10000
उपाध्यक्ष 4500 8000
सदस्य 4500 8000
सरकार के मानदेय बढ़ाने का कदम सराहनीय है। इससे अध्यक्ष पद से लेकर सदस्यों तक को फायदा होगा। -दुष्यंत भट्ट, सीनियर डिप्टी मेयर।