हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मियों को सौगात, सरकार ने बढ़ाया मानदेय

 
 हरियाणा की ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group 👇🏻 https://chat.whatsapp.com/CtFpDOjHNkWJf9KODbgH8b
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आज हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण चौकीदार संघ ने मुलाकात कर मासिक मानदेय बढ़ाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय किया गया था। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली के तोहफा की सौगात दी थी।

इसी तरह, ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा दिया था जिसमे चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व  4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा, चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोग आगे बढ़ें, किसी के साथ भेदभाव न हो, समान भाव से हम गरीब व अंत्योदय परिवारों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के उत्थान में लगे हुए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर सहित विभिन्न संगठनों से पदाधिकारी मौजूद रहे।