Haryana CET Exam: हरियाणा में लाखों युवाओं को जल्द मिलेगी Good News, जनवरी में हो सकता है CET Exam
CET Exam: प्रदेश में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार 2 लाख भर्तियों का खाका तैयार कर रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार नए नियम बना रही है। सूत्रों के अनुसार इस संदर्भ में सरकार की एक बैठक भी हुई है। अब बहुत संभव है कि ये रूल सप्ताहभर में बन जाएंगे। यानी 31 दिसंबर से पहले रूल बना लिए जाएंगे।
अभी तक किसी जॉब के लिए, किसी पोस्ट के अगेस्ट 4 गुना युवाओं को बुलाया जाता रहा है। पिछले दिनों यह आंकड़ा 8 गुना तक किए जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि यह आंकड़ा 10 गुना या इससे भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि सरकार द्वारा नियमों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है, नियम फाइनल होने के बाद ही अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कराया जाएगा।
जनवरी में हो सकता है CET
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट जनवरी में हो सकता है। इसके बाद प्रदेश में 2 लाख भर्तियों की तैयारी शुरू हो जाएगी। सरकार अपने 5 साल के सत्र में 2 लाख पक्की नौकरी देने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। ऐसे में सबसे पहले नियम बदले जाएंगे और फिर सीईटी कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार करीब 16 लाख युवा सीईटी देने को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं।
लेकिन अभी तक सरकार की ओर से सीईटी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। पिछली बार जब सीईटी हुआ था, तब करीब पौने 9 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, इनमें से साढ़े 3 लाख से ज्यादा पास हुए थे। सरकार की ओर से पिछले दिनों भर्ती भी की गई है। गत दिनों सभी विभाग, बोर्ड और निगमों से खाली पदों का ब्योरा मांगा गया था।