Haryana Gangsters Encounter: हरियाणा के दो नामी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, एक - एक लाख का था इनाम
Updated: Feb 3, 2025, 10:24 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Gangsters Encounter: हरियाणा के दो नामी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। दोनों ही बदमाशों पर एक एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रुप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। दोनों ने इससे पहले भी कई कांड किये थे। हालांकि सीआईए की टीमें जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पलवल नूंह मार्ग पर देर रात CIA टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी थी। इस घटनाक्रम में सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है, जिसमें दीपक गुलिया और उनकी टीम के कुलदीप और नरेंद्र को भी गोलियां लगी है। हालांकि तीनों ने बुलेटप्रूफ जाकेट पहनी थी इस वजह से बच गए।
इस एनकाउंटर में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी जिसमें एक बदमाश को दो गोलियां और दूसरे बदमाश को तीन गोलियां लगी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही बदमाशों ने पलवल के जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियाों पर फायरिंग की थी। उस वक्त सरपंच मनोज और उसके साथी जौनपुर निवासी रोकी के गोलियां लगी थी।