Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर सन्नी रिटोली का साथी गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुए 8 देशी पिस्तौल

हरियाणा के रोहतक की CIA -2 टीम ने गैंगस्टर सन्नी रिटोली के एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 
हरियाणा में गैंगस्टर सन्नी रिटोली का साथी गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुए 8 देशी पिस्तौल
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के रोहतक की CIA -2 टीम ने गैंगस्टर सन्नी रिटोली के एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया।

साथ ही आरोपी के पास से 8 देशी पिस्तौल और 24 जिंदा राउंड कारतूस बरामद किए है। इस मामले में जानकारी देते हुए CIA- 2 के ASI कुलदीप सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ झज्जर रोड पर केंद्रीय विद्यालय के नजदीक गश्त पर मौजूद थे।

 अपनी गैंग बनाने के लिए लाया था हथियार

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गैंगस्टर सन्नी रिटोली का साथी झज्जर के गांव डीघल निवासी साहिल अपनी गैंग बनाने के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर रुपया चौक से शहर की तरफ जाएगा।  

नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपी को किया काबू 
सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। तभी सामने से बिना नंबर प्लेट की काले रंग की फार्चूनर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखते ही आरोपी ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी बंद हो गई और पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। 

8 देशी पिस्तौल बरामद 
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान 8 देशी पिस्तौल और करीब 24 जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपी साहिल के पास इनके लाइसेंस भी नहीं थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ जिसके खिलाफ Rohtak के पीजीआईएमएस थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।