Haryana news : हरियाणा में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती, बोला- पैसे नहीं दिए तो पूरा परिवार खत्म

हरियाणा के पलवल जिले में कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। 
 
हरियाणा में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती, बोला- पैसे नहीं दिए तो पूरा परिवार खत्म
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के पलवल जिले में कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। वहीं पैसे नहीं देने की स्थिति में उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शनिवार रात चांदहट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

नीरज फरीदपुरिया के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व रंगदारी मांगने के पलवल में 12, फरीदाबाद में 12, करनाल में एक व गुरुग्राम में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उस पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है।

29 जुलाई तक पैसे देने को कहा

मोहना गांव के योगेश कुमार ने चांदहट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जुलाई को वह किसी निजी काम से मोहना से पलवल की तरफ जा रहा था। जब वह कटेसरा गांव के निकट पहुंचा तो उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताया।

कॉल करने वाले ने कहा कि 29 जुलाई तक 1 करोड़ रुपए चाहिए, अगर रुपए नहीं दिए तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद फोन कट गया।

 
कॉल के बाद घबराया

योगेश ने बताया कि यह सुनने के बाद वह घबरा गया, क्योंकि नीरज फरीदपुरिया के नाम से पलवल में मोबाइल की दुकान पर रंगदारी न देने के बाद फायरिंग की गई थी। इसके अलावा भी पलवल में नीरज फरीदपुरिया के नाम पर लोगों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आ चुके हैं।

जानिए, कौन है नीरज फरीदपुरिया

नीरज फरीदपुरिया हरियाणा के फरिदाबाद जिले का रहने वाला है। दिसंबर 2023 में उसे दविंदर बंबीहा कि बंबीहा गैंग का मुखिया बनाया गया था। वह कनाडा में बैठकर बंबीहा ग्रुप को ऑपरेट कर रहा है। दिल्ली-NCR और हरियाणा में हुई बड़ी वारदातों में इसका नाम सामने आया था। कुछ समय पहले उसके ठिकानों पर NIA की टीम ने भी रेड की थी।

नीरज फरीदपुरिया की बंबीहा सिंडिकेट के मेंबर कौशल चौधरी और उसके गुर्गे अमित डागर से जेल में मुलाकात हुई थी। यहीं से वह बंबीहा ग्रुप के नजदीक आ गया।

25 से ज्यादा मामले दर्ज, जमानत मिली तो कनाडा भागा

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया पिछले 9 वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इसके खिलाफ करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 4 मुकदमे हत्या व अन्य 17 मुकदमे हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, एक्सटॉर्शन, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा आदि के हैं।

नीरज अवैध कब्जा तथा अवैध वसूली का काम करता है। उसने जमानत पर जेल से बाहर आते ही हरियाणा पलवल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह 25 हजार का इनामी है। जमानत पर आने के बाद वह दुबई के रास्ते कनाडा भाग गया था।

पलवल में फरीदपुरिया पर ये केस दर्ज

पलवल के सदर थाना में 2022 में नीरज फरीदपुरिया के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। लेकिन उसके बाद 2023 तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर नीरज के खिलाफ सदर, शहर, होडल व हसनपुर में एक के बाद एक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एक केस हत्या प्रयास व 10 मुकदमे रंगदारी मांगने के दर्ज हैं।