Haryana Gangster Death: हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर की मौत, जेल से लेकर पहुंचे थे अस्पताल
Haryana Gangster Death: हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पानीपत जेल में ऋषि को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद जिला अस्पताल में लेकर आए, यहां से पीजीआई रोहतक रेफर किया था लेकिन उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर ऋषि चुलकाना पर हत्या, डकैती समेत 30 से ज्यादा केस दर्ज थे। ऋषि चुकलाना पानीपत के चुकलाना गांव का रहने वाला था। ऋषि चुलकाना हत्या समेत कई केसों में जेल में बंद था।
बताया जा रहा है कि ऋषि चुकलाना ने समालखा के पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर से भी फिरौती की मांग की और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. इसी बीच पानीपत के समालखा कस्बे के बल्ले ढाबे पर कांग्रेसी नेता देवराज चोपड़ा और उसके बेटे को गोली मार दी गई, जिसमें ऋषि चुकलाना का नाम सामने आया।
रोहतक पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल ने गैंगस्टर ऋषि चुकलाना की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ऋषि को पानीपत सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया था, जहां ऋषि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गैंगस्टर ऋषि चुकलाना के ऊपर हत्या, फिरौती, हत्या के प्रयास और लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे.