हरियाणा में कार और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, पिता और डेढ़ साल के मासूम की मौत
घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान रेवाड़ी के गांव जीतपुरा निवासी अमित और उसके डढ़े से के बेट जीगर के रुप में हुई है।
अमित अपनी पत्नी और बेटे को ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमित गिर गया।
निजी अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अमित और उसके बेटे जिगर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कसौला थाना अंतर्गत गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस मौके पर मौजूद थी।
रोहतक रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार ने मारी टक्कर
पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि हादसा करने वाली कार रोहतक रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सफेद रंग की कार थी। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
इकलौता बेटा था अमित, ढाई साल पहले हुई थी शादी
अमित पने पिता विनोद का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। अमित की ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसके बेटे का नाम जिगर है। अमित शहर के निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर काम करता था। उसके पिता विनोद मजदूरी करते हैं।