Haryana: हरियाणा में नाबालिग से शादी करने वाले युवक का पिता गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

 
Haryana: हरियाणा में नाबालिग से शादी करने वाले युवक का पिता गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद  में पुलिस ने नाबालिग युवती से शादी करने वाले लड़के के पिता को गिरफ्तार किया है। पिछले साल युवक ने नाबालिग से शादी की थी। आरोप है कि पिता ने बेटे का सहयोग किया था। इस वजह से अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।  

2024 में नाबालिग ने दी थी शिकायत 
ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। यहां महिला थाना NIT में 5 जुलाई 2024 को नाबालिग युवती ने शिकायत दी थी। युवती ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता अर्जुन के सामने ही उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी की। 

मांग में सिंदूर भरने के बाद घर में रखा 
लेकिन आरोपी के पिता ने इसका विरोध करने के बजाट उसका साथ दिया।  इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को अपने घर डबुआ में रखा था। पीड़िता किसी तरह से उनके चंगुल से निकली और फिर पुलिस को इसकी शिकायत दी। 

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 
इस मामले में नाबालिग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को धारा 17 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।