Haryana Farmer Update: हरियाणा के इन 7 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, इस पोर्टल पर करें जानकारी अपडेट

 
Haryana Ksian हरियाणा के इन 7 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, बड़ी अपडेट
WhatsApp Group Join Now
Haryana Farmer Update: हरियाणा में सरकार कई जिलों के किसानों को फायदा पहुंचाने जा रही है. सरकार  हिसार जिले सहित 7 जिलों में हुई भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उनका ब्योरा प्रभावित किसान को e-compensation portal पर दर्ज करने के लिए कहा है. जिसके  लिए 20 जनवरी तक पोर्टल खुला रहेगा. 

इसके लिए चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, ने  किसानों से नुकसान का ब्योरा दर्ज करवाने की बात कही है। अधिकारियों ने कहा है कि बीते 26 और 27 दिसंबर की रात को हरियाणा में जमकर बारिश हुई थी जिसमें कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भी फसलों को खूब नुकसान पहुँचाया था।  जिसके चलते हरियाणा सीएम ने निर्देश दिए थे की किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ था जिसमे दादरी जिले के अलावा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद,  गुरुग्राम, हिसार और पलवल आदि शामिल है।  इन जिलों में सरसों, गेहूं, चना सहित सब्जी की फसलों में नुकसान हुआ था। इसलिए किसानों की मांग के चलते ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों से नुकसान का ब्योरा मांगा गया है।


20 जनवरी तक दर्ज करवाए ब्योरा: पायुक्त मुनीश शर्मा


दादरी उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि 26 दिसंबर के बाद जिले में हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण कहीं पर भी अगर किसानों की फसलों को कोई नुकसान हुआ है तो उसकी सूचना ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज की जा सकती है।

वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए जिला के किसान आगामी 20 जनवरी तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।