Haryana Faridabad Rape: हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ नाबालिग से गैंगरेप, महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची फरीदाबाद

इसकी शिकायत जब पुलिस में गई तब पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक ऑटो चालक व बाकी उसके दोस्त शामिल है. पुलिस के अनुसार चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि एक नाबालिग का रेप करने के बाद उस पर अबॉर्शन का दबाव बनाया जा रहा है. जिसमें दो NGO शक्ति वाहिनी और नौसृष्टि संस्था शामिल हुई जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
असल में जानकारी मिली है कि जिस शख्स ने शिकायत दी उसने बताया कि पीड़िता सड़कों पर भीख मांगती है। पीड़िता के पिता शराब के नशे में धुत रहते हैं और पीड़िता का एक छोटा भाई भी है। तकरीबन 3 महीने पहले पीड़िता अपने भाई की तलाश में निकली थी, तभी एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मदद के बहाने उसे खाना दिया और ऑटो से भाई को ढूंढने का भरोसा जताया।
शख्स के अनुसार ऑटो ड्राइवर पीड़िता को अपने साथ कमरे पर ले गया, जहां कुछ लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने कई बार उसका रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि अगर उसने कहीं मुंह खोला तो उसे मार देंगे।
शख्स ने पुलिस को बताया कि पीड़िता के पड़ोसी ने भी खाने और चाय के लालच में कई बार उसका दुष्कर्म किया। हालांकि 3 महीने बाद पता चला कि पीड़िता प्रेग्नेंट है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने की मुलाकात
फरीदाबाद में हुए गैंगरेप की पीड़िता से हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने भी मुलाकात की है. रेणू ने कहा कि वह बच्ची को दुख से निकलने के लिए पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आयोग पूरी मदद करेगा