Haryana Fake ED Officer: हरियाणा के गुरुग्राम में पकड़ा नकली ED अधिकारी, लोगों को ऐसे लगाया 80 लाख का चूना

Haryana Fake ED Officer: हरियाणा के गुरुग्राम में एक नकली अधिकारी पकड़ में आया है। यहां एक शख़्स ने नकली ईडी अधिकारी बन कर शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम किया।
प्रवर्तन निदेशालय के गुरुग्राम जोनल आफिस की टीम ने आरोपी रवि राज कुमार को जब दबोचा तो उसने कई अहम खुलासे किए। विभाग ने बताया कि आरोपी खुद को ईडी अफसर बताकर एक बिल्डर और अन्य पीड़ितों से 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही कर चुका है। पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम कोर्ट से आरोपी को पांच दिन की हिरासत में लिया है।
बता दें कि ED धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और खुद को ईडी का वरिष्ठ अधिकारी बताकर कथित तौर पर धन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने कथित तौर पर अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कई सिम कार्डों का इस्तेमाल किया और कई लोगों को धोखा दिया। ईडी की तरफ से बताया गया है कि उसके कई बैंक खातों की जांच से पता चला है कि उसने इस तरह साली माध्यम से लगभग 80 लाख रुपए मिले है।