Haryana Employment Fair: हरियाणा में सिक्योरिटी जवानों सहित इस पद पर भर्ती आज से शुरु, ये रहेगी योग्यता, जान लें पूरी डिटेल्स

 
SDGWGWGG
WhatsApp Group Join Now

Haryana Employment Fair: हरियाणा में हिसार के युवाओं के लिए सिक्योरिटी कंपनी में भर्ती की जा रही है। इन पदों पर रोजगार मेल द्वारा नियुक्ति की जायेगी। 

 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कंपनी जिले में खंड स्तर पर सिक्योरिटी जवानों सहित सुपरवाइजर  के लिए भर्ती 14 से 24 अप्रैल तक रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले खंड विकास कार्यालय आदमपुर में 14 अप्रैल को, खंड अग्रोहा कार्यालय में 15 अप्रैल, खंड बरवाला कार्यालय में 17 अप्रैल, खंड उकलाना कार्यालय में 18 अप्रैल को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इसके अलावा खंड हांसी-प्रथम कार्यालय में 19 अप्रैल, खंड हांसी-द्वितीय कार्यालय में 20 अप्रैल, खंड नारनौंद कार्यालय में 21 अप्रैल, खंड हिसार-प्रथम कार्यालय में 22 अप्रैल तथा खंड हिसार-द्वितीय कार्यालय में 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा जवानों के 250 पद एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

सुरक्षा जवान के लिए 10वीं उत्तीर्ण, कद 167.5 सेमी, वजन 56 से 90 किलो तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण, कद 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए।

ये दस्तावेज हैं जरूरी 

पदों के लिए इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेज जिनमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ तथा कोविड-19 के निर्धारित नियमों एवं मास्क के साथ उक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं ।