हरियाणा इलाइट स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन, साईं सेंटर के खिलाडि़यों ने ओवर ऑल ट्रॉफी जीती

 
 हरियाणा इलाइट स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय इलाइट स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया है। इसमें 13 कैटगिरी के प्रदेशभर से लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

 रोहतक साईं सेंटर के खिलाडि़यों ने ओवर ऑल ट्रॉफी जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की है। वहीं दूसरे स्थान पर भिवानी साई सेंटर के खिलाडी रहे। तीसरे नंबर पर सोनीपत की टीम रही। साईं सेंटर के विकास को बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला है।

 समापन अवसर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर विजय मलिक मुख्य अतिथि रहे। 

उन्होंने खिलाडि़यों को रिंग में जाकर आशीर्वाद दिया और जीतने वाले खिलाड़ीयों को मेडल पहनकर सम्मानित भी किया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पन्नू व प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा संघ के ऑगेर्नाइजर सेक्रट्री संदीप मोर सहित तमाम सदस्यों ने मुख्य अतिथि का बुक्के के व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा ने बताया की बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सतपाल सिंधु बनने के बाद वह कई प्रतियोगिता करवा चुके हैं। रोहतक के साईं सेंटर में 14 सितंबर से चल रही चार दिवसीय बॉक्सिंग इलाइट प्रतियोगिता का समापन हो गया है।

 इस प्रतियोगिता में रोहतक साईं सेंटर के खिलाडि़यों का दबदबा रहा।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पन्नू व प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश में अच्छे खिलाडि़यों को तरसना। जो खिलाड़ी यहां से जीतकर गए हैं वे नेशनल गेम खेलें ताकि देश के लिए और मेडल आएं। उन्होंनें बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी संतुष्ट नजर आए हैं। वहीं बॉक्सिंग संघ की तरफ से खिलाडि़यों के लिए रहने खाने के विशेष प्रबंध किए गए थे। बॉक्सिंग संघ की तरफ से अगले महीने चार दिवसीय महिला इलाइट बॉक्सिंग प्रतियोगिता पलवल में करवाई जाएगी ।

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व बेस्ट खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले साईं सेंटर के खिलाड़ी विकास ने बताया कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा करवाई गई चार दिवसीय इलाइट प्रतियोगिता में बॉक्सिंग संघ ने खिलाडि़यों के लिए रहने खाने के विशेष पर बंद किए थे। खुशी है कि मुझे बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड मिला है। उम्मीद है कि वह नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतेंगे और ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगे।

ये रहे परिणाम
भार वर्ग: 46-48 किग्रा
स्वर्ण आशीष
रजत कृष्ण
कांस्य सीटू
कांस्य मोनु
-------------
48-51 किग्रा
स्वर्ण विकाश
रजत योगेश
कांस्य अमन
कांस्य अनिल
-------------
51-54 किग्रा
स्वर्ण प्रियांशु
रजत युवराज
कांस्य अश्विनी
कांस्य साहिल
------------
54-57 किग्रा
स्वर्ण लखवीर लांबा
रजत मयंक राघव
कांस्य अनमोल
कांस्य साहिल
-----------
57-60 किग्रा
स्वर्ण मितेश देसवाल
रजत गोरिश पूजनी
कांस्य गौरव सोलंकी
कांस्य पंकज
---------
60-63.5 किग्रा
स्वर्ण शिवन
रजत रोहित
कांस्य सचिन
कांस्य सरवर
----------
63.5-67
स्वर्ण कार्तिक दलाल
रजत राकेश
कांस्य हिमांशु
कांस्य सागर
--------------
67-71 किग्रा
स्वर्ण साहिल चौहान
रजत नीरज
कांस्य शान अहलावत
कांस्य प्रवीण कुमार
-------------
71-75 किग्रा
स्वर्ण प्रवेश कुमार
रजत शुभम
कांस्य सागर
कांस्य कुलबीर
------------
75-80 किग्रा
स्वर्ण शक्ति
रजत अनित
कांस्य लक्की बेनीवाल
कांस्य राहुल
-------------
80-86 किग्रा
स्वर्ण विशाल
रजत युवराज
कांस्य गौरव
कांस्य अमन बच्चन
-----------
86-92 किग्रा
स्वर्ण नवीन कुमार
रजत अमन
कांस्य गौरव दत्त
कांस्य दीपक
-----------
92-92+ किग्रा
स्वर्ण हर्ष कुमार
रजत अंशुल गिल
कांस्य मोहित
कांस्य चमन