Haryana Election: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग आज, शराब बंदी समेत ये दुकानें रहेंगी बंद
Mar 2, 2025, 07:36 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Election: हरियाणा में आज यानी 2 मार्च को नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होगी। प्रदेश की 9 नगर निगम समेत 40 निकायों में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगम में सिर्फ मेयर पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। इन चुनावों का रिजल्ट 12 मार्च को घोषित किया जाएगा।
दरअसल, आज 7 नगर निगमों में मेयर के साथ वार्ड सदस्यों का भी चुनाव है। इसके अलावा पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को वोटिंग होगी। जिसका रिजल्ट 12 मार्च को घोषित आएगा।
इस चुनाव में कुल 55 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला और 184 अन्य वोटर्स शामिल हैं।
निकाय चुनाव के मतदान के लिए कुल 5,126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 393 संवेदनशील और 531 अति संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए है।
बताा दें कि करनाल में डीसी ने दुकानों समेत कार्यालय को बंद करने के आदेश जारी किए साथ ही आज शराब की पाबंदी हरियाणा में होगी।