Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस के इस दिग्गज ने छोड़ी पार्टी, गुस्से में कार्यालय से उतारे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फोटो, बोले- जमीन तक बेची, 16 साल काम किया फिर भी धोखा मिला

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को सोनीपत की राई विधानसभा सीट से एक और बड़ा झटका लगा है।
 
हरियाणा में कांग्रेस के इस दिग्गज ने छोड़ी पार्टी, गुस्से में कार्यालय से उतारे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फोटो, बोले- जमीन तक बेची, 16 साल काम किया फिर भी धोखा मिला
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को सोनीपत की राई विधानसभा सीट से एक और बड़ा झटका लगा है। यहां दो बार विधायक रहे जयतीर्थ दहिया के बाद अब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट जसपाल आंतिल ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। खबरों की मानें, तो उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भेज दिया है। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय में लगे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तस्वीरें भी उतार दी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसपाल आंतिल ने बताया कि उनके साथ कांग्रेस ने अनदेखी की है और राई हलके से टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस में कई पदों पर काम किया है। वर्तमान में मैं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट था। पार्टी के लिए 16 साल तक मेहनत की और जिन नेताओं के लिए काम किया उन्होंने ही मुझे धोखा दिया और अकेला छोड़ दिया। 

जसपाल आंतिल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ किया और यहां तक की अपनी जमीन तक बेच दी थी और इतने साल काम करने के बाद भी उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने उन नेताओं को टिकट दिया है जो केवल तीन महीने पहले ही एक्टिव हुए थे। उन्हें पता लग गया कि सालों तक मेहनत करने वालों को केवल धोखा ही मिलता है। 

खबरों की मानें, तो जसपाल आंतिल ने  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर चीज का इस्तेमाल किया है। हुड्डा ने हमेशा दीपेंद्र हुड्डा के लिए आगे आकर काम किया। 

बता दें कि जसपाल आंतिल 2010 में कांग्रेस में राई हलका से युवा के प्रधान बन गए थे और उनका दावा है कि उन्होंने 40 हजार युवाओं को साथ जोड़ा था।