Haryana Election Result: हरियाणा में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती, प्रदेश की जनता ने आज तक लगातार तीन बार सरकार बनाने का किसी भी पार्टी को नहीं दिया मौका

हरियाणा में आज यानी मंगलवार को विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट आएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।  वहीं 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
 
haryana election result
WhatsApp Group Join Now
Haryana Election Result Update: हरियाणा में आज यानी मंगलवार को विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट आएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।  वहीं 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि बीजेपी का नॉन स्टॉप हरियाणा नारा काम करा या कांग्रेस का हाथ बदलेगा हालात ? वाले से कांग्रेस का 10 साल का वनवास खत्म कर दिया। 

दरअसल, इस बार 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा की जनता ने किसी भी राजनीतिक दल को कभी लगातार तीन बार सत्ता नहीं सौंपी है। ऐसे में अगर कांग्रेस आई तो रिवाज कायम रहेगा। वहीं अगर बीजेपी ने वापसी की तो रिकॉर्ड बन जाएगा।

बता दें कि इस बार करीब 67.9% मतदान हुआ है, जो पिछली बार से 0.3% कम है। हालांकि, इलेक्शन कमीशन ने आज मतगणना के दिन ही वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी करने की बात कही है।

नतीजों से ही तय होगा किसकी होगी जीत 

वहीं  8 प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा के खाते में औसत 26 सीटें बताई गई हैं। वहीं, कांग्रेस की 55 सीटें दिखाई हैं। अब नतीजों से ही तय होगा कि एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए।

क्या बोले बीजेपी और कांग्रेस के नेता

हालांकि, बीजेपी इन एग्जिट पोल के दावों को नकारती हुई नजर आ रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा की 46 सीटें आ रही हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।