Haryana Election Result Counting Update:हरियाणा विधानसभा चुनावों की काउंटिंग आज, एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे, बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका
दरअसल, इन सभी विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। चुनाव में प्रदेश में 67.90% फीसदी वोटिंग हुई, जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 0.03% कम है।
बता दें कि कई बड़े चैनल और अखबारों के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, हरियाणा में जो ट्रेंड है, वो बीजेपी के पक्ष में जा रहा है। वहीं अगर एग्जिट पोल के हिसाब से नतीज आए तो बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है।
शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस की। दोनों ही बड़ी पार्टियां है और अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। बीजेपी को पूरा भरोसा है कि वह तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह 10 साल का वनवास खत्म कर प्रदेश की सत्ता हासिल करेगी।