Haryana Election Result: हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत, पीएम मोदी ने सीएम सैनी को किया फोन, जानें क्या बोले

 हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल कर ली है। प्रदेश में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी।
 
haryana
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल कर ली है। प्रदेश में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। बीजेपी ने कुल 90 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को 8 सीटों का फायदा हुआ है।

दरअसल, कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। इसलिए वह बहुमत से पिछड़ गई है। इस चुनाव में कांग्रेस को 6 विधानसभा सीटों पर फायदा हुआ है।

कांग्रेस ने रिजल्ट को चौंकाने वाला बताया है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है।

बीजेपी की बढ़त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया और जीत पर बधाई दी।

खबर है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण दशहरा यानी 12 अक्टूबर को हो सकता है।