Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने को लेकर Election commission ने नहीं लिया कोई फैसला, बीजेपी और इनेलो ने की थी ये मांग

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने या पहले करने की मांग पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को कोई फैसला नहीं लिया है। 
 
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने को लेकर Election commission ने नहीं लिया कोई फैसला, बीजेपी और इनेलो ने की थी ये मांग
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने या पहले करने की मांग पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को कोई फैसला नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि अभी तक आयोग ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा ही नहीं की है। वहीं खबरों की मानें, तो चुनाव आयोग आने वाले दिनों में इस पर फैसला ले सकता है।हालांकि, चुनाव आयोग के अगले फैसले का राजनीतिक दलों को इंतजार करना होगा और अपनी चुनावों की तैयारियां जारी रखनी है।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने  पिछले हफ्ते चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लंबी छुट्टियों का हवाला देते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की थी। बीजेपी नेता का कहना है कि अगर एक अक्टूबर को चुनाव कराए गए, तो मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिल सकती है।

 ऐसा इसलिए है क्योंकि लंबी छुट्टियों के चलते लोग घूमने के लिए प्रदेश से बाहर जा सकते है। बीजेपी की मांग के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने चुनावों की तारीखों को बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद से यह चर्चाएं शुरू हो गई थी कि चुनाव की तारीखों में चुनाव आयोग बदलाव कर सकता है।