Haryana Election: हरियाणा की हिसार सीट पर बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन, पूर्व राज्यसभा सासंद ने किया निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल का सर्मथन, लोगों से की ये अपील

हरियाणा में हिसार सीट पर बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सासंद सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल का सर्मथन किया है 
 
 हरियाणा की हिसार सीट पर बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन, पूर्व राज्यसभा सासंद ने किया निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल का सर्मथन, लोगों से की ये अपील
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा में हिसार सीट पर बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सासंद सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल का सर्मथन किया है और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है। हालांकि, बीजेपी नेता ने इसे अपना निजी फैसला बताया है। 

दरअसल, सुभाष चंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि  जैसा मैंने सबसे वादा किया था। हिसार विधानसभा क्षेत्र में जनता और हिसार के लिए सावित्री जिंदल  उपयुक्त और सही उम्मीदवार हैं। हालांकि, मैं  BJP समर्थक परिवार से हूं, फिर भी एक निर्दलीय के लिए वोट देने की अपील कर रहा हूं। बीजेपी का समर्थन करना मेरा निजी विचार है। परंतु हिसार के लोग और यह शहर मेरा है, इसलिए इसके प्रति भी मेरा एक धर्म है। इसलिए हिसार के लोगों से मेरी प्रार्थना है कि सावित्री को वोट दें।

srwer

बता दें कि सुभाष चंद्रा ने पिछले 2 विधानसभा चुनावों में BJP के मंत्री और हिसार से विधायक रहे डॉ. कमल गुप्ता का समर्थन किया था। डॉ. कमल गुप्ता लगातार 2 बार विधायक बने और अब तीसरी बाद बीजेपी की टिकट पर हिसार के चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में बीजेपी और कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है।