Haryana Election 2024: हरियाणा में मनोहर लाल ने दिया था सैलजा को BJP में आने का ऑफर, अब इस कांग्रेस नेता ने ली चुटकी, जानें क्या बोले
Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि सत्तारूढ़ दल में कोई भी हरियाणा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पोस्टर नहीं लगाना चाहता।
खेड़ा ने कहा कि "खट्टर के पोस्टर कहीं नहीं दिख रहे हैं। यह आश्चर्य की बात है। वह साढ़े नौ साल से मुख्यमंत्री हैं। क्या हुआ? कोई उनकी तस्वीर नहीं लगाना चाहता, क्या हुआ। क्या खट्टर किसी के नेता नहीं हैं"
दरअसल, पवन खेड़ा ने मनोहर लाल के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया था। पवन खेड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा, "कौन पेशकश कर रहा है, उनके घर (पार्टी) में क्या स्थिति है"।
"...जो ऑफर दे रहा है, उन्हें कब पद से हटाया गया, उन्होंने क्या-क्या संदेश भेजे और कहां-कहां भेजे? किसी दिन इसका खुलासा हो जाएगा। और हमारे एक वरिष्ठ नेता यह खुलासा करेंगे। मैं नहीं जानता" खेड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मुझे (इस पर) ज्यादा बोलने की अनुमति नहीं है।''
बता दें कि कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगी। जिसके बाद से उनकी बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया है।